चम्बा,
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध बंदना कला मंच के कलाकारों के द्वारा आज ज़िला के गांव द्रड्डा और भन्नौता में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्गों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उपस्थित जन-जन को नशा निवारण के विषय में भी जागरूक किया गया।
ग्रामीणों को अवगत करवाया गया कि किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने गाय व भैंस से न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी की गई है। गाय का दूध 38 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 47 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति लीटर किया गया है।
कलाकारों ने लोगों बताया कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से उगाए गए गेहूं के लिए 40 रुपये प्रति किलो और मक्के के लिए 30 रुपये प्रति किलो का समर्थन मूल्य तय किया गया है ऐसा करने में हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है
प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।